रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सरेनी इलाके में एक दलित किशोरी का शव रविवार को संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से हडकंप मच गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि सरेनी के टीला मीठापुर गांव की रहनेवाली 15 वर्षीय किशोरी का संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटका शव बरामद हुआ है।
बताया गया कि सरेनी इलाके के टीला गांव की रहनेवाली नन्दनी ने संभवत: शनिवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , उसका शव आज सुबह घर मे फांसी के फंदे पर लटका मिला था। मृतका के पिता कानपुर में मजदूरी करता है। जब उसे सूचना मिली तो वह वापस घर आया और उसके आने के बाद पुलिस ने अपनी अन्य वैधानिक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव को देख कर आत्महत्या का ही अनुमान लगता है लेकिन मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पायेगा।