कोलकाता, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश अंतर-राज्यीय युवा और जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के 85वें संस्करण के फाइनल में शनिवार को भिड़ेंगे।
शुक्रवार रात खेले गए पहले सेमीफाइनल में मेजबान टीम ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया और दूसरे सेमीफाइनल में यूपी ने नेशनल सेंटर फॉर एक्सीलेंस (एनसीओई) को 3-1 से हराया।
अंकुर भट्टाचार्जी ने अपने तेज-तर्रार गेम प्लान से थारुन शनमुगम को धराशायी कर बंगाल को 1-0 से आगे कर दिया। उधर बोधिसत्व ने पीबी को हराया। शंकरदीप ने बालामुरुगन के खिलाफ काम पूरा किया।
यूपी की शुरुआत सार्थ मिश्रा से अच्छी रही, जिन्होंने प्रणीत भास्करन को आसानी से हराया। लेकिन उनके स्टार खिलाड़ी दिव्यांश ने सौमिल मुखर्जी के खिलाफ संघर्ष किया। हालांकि दिव्यांश ने उस चरण में यूपी को 2-1 से आगे कर दिया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में बंगाल ने गुजरात को 3-0 से और तमिलनाडु ने दिल्ली को 3-1 से हराया जबकि एनसीओई ने असम को और उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 3-2 के समान अंतर से हराया।