लोकसभा चुनाव के लिए सपा की पहली सूची जारी,देखे लिस्ट…

लखनऊ, लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की पहली सूची जारी हो गई है।सपा ने 16 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सूची में यादव परिवार के डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव का भी नाम शामिल है।

किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट-

1- संभल से शाफिकुर रहमान बर्क

2-फिरोजाबाद से अक्षय यादव

3-मैनपुरी से डिंपल यादव

4-एटा से देवेश शाक्य

5-बदायूं से धर्मेंद्र यादव

6-खीरी से उत्कर्ष वर्मा

7-धौरहरा से आनंद भदौरिया

8-उन्नाव से अनु टंडन

9-लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा

10-फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य

11-अकबरपुर से राजारमपाल

12-बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल

13-फैजाबाद से अवधेश प्रसाद

14-अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा

15-बस्ती से राम प्रसाद चौधरी

16-गोरखपुर से काजल निषाद

Related Articles

Back to top button