नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महिला दिवस पर देश की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया गया है।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। ”
उल्लेखनीय है कि महिला दिवस कई समाजवादी आंदोलनों का परिणाम था, जिन्होंने महिलाओं के लिए मतदान के अधिकार और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की मांग की थी। वर्ष 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने 08 मार्च को महिला दिवस के रूप में चिह्नित किया था और दो साल बाद इसे आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई।