Breaking News

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस से पहले ‘स्‍त्री शक्ति’ इवेंट में नारी सशक्तिकरण का शानदार उत्‍सव मनाया गया

प्रयागराज, अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस आने वाला है और रेवफिन ने प्रयागराज के प्रतिष्ठित बोट क्‍लब में ‘स्‍त्री शक्ति’ के नाम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

रेवफिन भारत का प्रमुख एडवांस्‍ड डिजिटल उपभोक्‍ता लेंडिंग प्‍लेटफॉर्म है। यह आयोजन रेवफिन की महिला ग्राहकों के प्रति आदर व्‍यक्‍त करता है। यह समाज में उनके मूल्‍यवान योगदानों को सम्‍मानित करता है और उनके सशक्तिकरण की प्रशंसा करता है।

‘स्‍त्री शक्ति’ में जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों से आने वालीं 150 बेमिसाल महिलाओं और ईवी डीलरों ने शिरकत की। इस मंच पर उन्‍होंने साथ आकर अपने अनुभव साझा किये। वित्‍तीय साक्षरता पर जानकारी देने वाली चर्चाएं हुईं और वाहनों के रख-रखाव के व्‍यावहारिक सुझाव दिये गये। टीयर 2 और 3 शहरों की महिलाओं को समझदारी से वित्‍तीय निर्णय लेने के लिये जानकारी और साधनों के बारे में बताया गया।

आगंतुकों को रेवफिन के सीईओ समीर अग्रवाल से बात करने का मौका भी मिला। उन्‍होंने कुछ प्रेरक जानकारियाँ दीं और महिलाओं की जमकर तारीफ भी की। उन्‍होंने कहा, ‘‘आज के आयोजन में महिलाओं की इतनी बड़ी संख्‍या देखना संतोषजनक है। इन महिलाओं ने व्‍यस्‍त होने के बावजूद बड़ी उदारता से अपने अनुभव साझा किये। उन्‍होंने ईवी में फाइनेंसिंग के अवसरों को अपनाया है। उन्‍होंने अपनी पारंपरिक भूमिकाओं से हटकर अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी संभाला है। मैं उनके अटूट सहयोग के लिये हार्दिक आभार व्‍यक्‍त करता हूँ। ‘स्‍त्री शक्ति’ जैसी पहलों से रेवफिन महिलाओं को सम्‍मान देने के लिये समर्पित है। वित्‍तीय साक्षरता की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, मैं महिलाओं से आग्रह करता हूँ कि वे उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिये अपनी आर्थिक स्थिति को अपने नियंत्रण में लें।’’

इस कार्यक्रम में 100 महिलाओं को नारंगी स्‍टोल्‍स भी पहनाये गये और उन्‍होंने रेवफिन के लोगो जैसी श्रृंखला बनाई। इस शानदार नजारे की तस्‍वीर ड्रोन से ली गई। इस प्रकार महिलाओं को सशक्‍त करने के लिये रेवफिन की प्रतिबद्धता का पता चलता है। यह एकता और प्रगति की एक देखने लायक प्रस्‍तुति थी।

अभी तक, रेवफिन ने देश की 10,000 से ज्‍यादा महिलाओं को लोन देकर 40,000 से अधिक ई-रिक्‍शों की फाइनेंसिंग को आसान बनाया है। ‘स्‍त्री शक्ति’ इवेंट में समावेशन और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिये रेवफिन का समर्पण दिखता है। इससे सुनिश्चित होता है कि महिलाओं को आज की दुनिया में तरक्‍की करने के लिये जरूरी संसाधन और सहयोग मिले। अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस आने वाला है और रेवफिन अपने मिशन पर स्‍थायी रूप से काम कर रहा है। इसका‍ मिशन है महिलाओं को सशक्‍त करना, सकारात्‍मक बदलाव को प्रेरित करना और समाज में बराबरी लाना।

रेवफिन है क्या-

2018 में स्‍थापित रेवफिन एक अत्‍याधुनिक डिजिटल लेंडिंग प्‍लेटफॉर्म है। यह भारत में पर्यावरण के अनुकूल यातायात में बड़ा बदलाव और वित्‍तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिये समर्पित है। अभिनव तकनीकों और रणनीतिक भागीदारियों का इस्‍तेमाल करते हुए, रेवफिन अपरंपरागत डेटा के माध्‍यम से फाइनेंसिंग को आसान बनाता है। इसमें बायोमेट्रिक्‍स, साइकोमेट्रिक्‍स और गेमिफिकेशन शामिल हैं। रेवफिन 40,000 से ज्‍यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की फाइनेंसिंग और 10,000 से अधिक महिला ग्राहकों का सशक्तिकरण कर चुका है। निवेश के मामले में उसने कुल 600 करोड़ रूपये जुटाये हैं। हम वित्‍तीय परिदृश्‍य को ज्‍यादा समावेशी बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं और अगले पाँच वर्षों में 2 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों की फाइनेंसिंग करना हमारा मकसद है। इस प्रकार टेक्‍नोलॉजी, फाइनेंस और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी पर हमारा ठोस प्रभाव होगा।

रिपोर्टर आभा यादव