लोकसभा चुनाव से पहले इस दिग्गज नेता ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

भोपाल,  पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचोरी आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व आज कांग्रेस का हाथ जोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

श्री पचोरी ने यहां स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ले ली। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे। श्री शर्मा और श्री चौहान ने श्री पचोरी को भाजपा की सदस्यता दिलायी। कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी भाजपा में शामिल हुए हैं।

श्री पचोरी केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उनका भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में प्रभाव है।

Related Articles

Back to top button