बीजिंग, चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने गुरुवार को देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में रेतीले तूफान के मद्देनजर ब्लू अलर्ट जारी किया है।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह तक झिंजियांग, इनर मंगोलिया, किंघई, गांसु और निंगक्सिया के कुछ हिस्सों में रेत और धूल मिश्रित तूफान आने का अनुमान है।
केंद्र ने कहा कि झिंजियांग, भीतरी मंगोलिया और गांसु के कुछ हिस्सों में भी रेतीले तूफान आएंगे। लोगों को हवा और रेतीले तूफान के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी गई है और ड्राइवरों को खराब दृश्यता वाहन चलाने से मना किया गया है।