मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म मैदान का गाना ‘टीम इंडिया हैं हम’ रिलीज हो गया है।
फिल्म मैदान फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान के जीवन पर आधारित है। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन ने 1952 से 1962 तक रहे भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है। फिल्म मैदान का गाना ‘टीम इंडिया हैं हम’ रिलीज हो गया है।टीम इंडिया हैं हम गाना को ए.आर.रहमान ने संगीतबद्ध किया है। इस गाने को ए.आर. रहमान और नकुल अभ्यंकर ने गाया है, जबकि मनोज मुंतशिर, स्लो चीता और दविंदर सिंह ने गाने के बोल लिखे हैं।
निर्देशक अमित शर्मा ने कहा, हम सभी फिल्म मैदान की कहानी के बहुत करीब हैं, जिसमें दृढ़ता, कभी हार न मानने वाला रवैया और एकजुटता सहित भावनाओं की एक श्रृंखला शामिल है।राष्ट्र के प्रति प्रेम। मैं इस भावना को एक गीत के माध्यम से सामने लाना चाहता था और इस तरह टीम इंडिया हैं हम का जन्म हुआ। खिलाड़ी हों या नहीं, यह गीत पूरे देश को एक साथ खड़े होने का आह्वान है।
फिल्म मैदान में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, रुद्रनील घोष और गजराज राव भी हैं। बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म ईद 2024 के अवसर पर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।