वाशिंगटन, अमेरिकी दूरसंचार ऑपरेटर एटी एंड टी के 7.3 करोड़ ग्राहकों का निजी डेटा लगभग दो सप्ताह पहले डार्क वेब पर लीक हो गया था।
कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा,“एटी एंड टी ने निर्धारित किया है कि एटी एंड टी डेटा-विशिष्ट फ़ील्ड लगभग दो सप्ताह पहले डार्क वेब पर जारी किए गए डेटा सेट में शामिल थे।”
बयान में कहा गया है कि डार्कनेट पर पाया गया डेटाबेस 2019 का है, जो लगभग 76 लाख वर्तमान एटीएंडटी खाताधारकों और लगभग 6.54 करोड़ पूर्व खाताधारकों को प्रभावित कर रहा है।”