बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ने अपना पतंजलि आटा नूडल लांच करने की घोषणा कर दी है। बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण 16 नवंबर को दिल्ली में लांच करेंगे। पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से जारी एक प्रेस नोट में दावा किया गया है कि नूडल का यह देसी स्वरूप न केवल स्वास्थ्यवर्धक होगा बल्कि इसमें पौष्टिकता भी भरपूर होगी। यह राइस बार्न ऑयल और डिहाइड्रेटेड सब्जियों से बना हुआ है, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार का हानिकारक तत्व नहीं डाला गया है। पतंजलि आयुर्वेद का यह भी दावा है कि इन नूडल्स को बनाते समय पतंजलि के स्वास्थ्य के सिद्धांत और आयुर्वेद में वर्णित खाद्य-विज्ञान का पूरा ध्यान रखा गया है।
यह नूडल यूपी में भी बिग बाजार और पतंजलि आयुर्वेद के रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध होगा। इस बात की घोषणा बिग बाजार आउटलेट्स को चलाने वाली कंपनी फ्यूचर ग्रुप और पतंजलि आयुर्वेद के बीच हुए एक समझौते के दौरान की गई। बाबा रामदेव का आटा नूडल हर गली-मोहल्ले में उपलब्ध होगा। पतंजलि आयुर्वेद के स्टोर्स शहर के हर इलाके में उपलब्ध हैं। पतंजलि आयुर्वेद ने फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार के साथ भी अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए समझौता किया है। लांच के कुछ दिन बाद ये नूडल्स ईजी डे में भी मिलना शुरू हो जाएंगे।