इटावा, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश की सबसे बड़ी धोखेबाज पार्टी है।
अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर के एसएस मेमोरियल स्कूल और प्रहलाद इंटर कालेज में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को अच्छे से समझ लिया है कि यह धोखेबाज पार्टी है। भाजपा पूरे देश की जनता को धोखे देने का काम करती है। भाजपा जनता से जो भी वादे करती है उन वादों को कभी भी पूरा नहीं करती है। भाजपा लोगों के सामने केवल समस्याएं ही समस्याएं खड़ी करती है। जहां देश के विकास को रोकने का काम करती है वहीं जनता को कोई सुविधा भी नहीं देती है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने देशवासियों से जितने भी वादे किए हैं उन वादों को आज तक पूरा नहीं किया है। देशवासी भारतीय जनता पार्टी से किए गए झूठे वादों को आज तक भूल नहीं है जब वोट डालने की बारी आएगी तब भाजपा को इस बात का एहसास जनता कर देगी कि झूठे वादे करने वालों का हाल क्या होता है।
उन्होने अपील करते हुये कहा “ बहू डिंपल यादव को भारी मतों से जीता करके एक बार फिर से सदन में भेजना है यह बात सभी लोग ध्यान से सुन ले और समझ ले यह न केवल बेहद जरूरी है बल्कि आवश्यक भी है क्योंकि हम सब आपके हैं और आप सब हमारे हैं। मेहनत करके डिंपल के पक्ष में मतदान करना है।”
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता की असल हितैषी है जबकि भारतीय जनता पार्टी जनता की दुश्मन बन गई है। किसानो के सामने बिजली पानी की समस्या तो है ही किसानो को एमएसपी देने का काम नहीं किया केवल वादा किया है।