Breaking News

दिल्ली में झाड़ू-हाथ के गठजोड़ को जीतना जरूरी : कन्हैया कुमार

नयी दिल्ली, कांग्रेस के उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने 10 साल में कोई काम नहीं किया है इसलिए इस बार उन्हें बदलने की सख्त जरूरत है।

कन्हैया कुमार ने यहां बुराड़ी क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में झाड़ू और हाथ के निशान का गठजोड़ है और इस सीट पर कांग्रेस लड़ रही है इसलिए गठजोड़ को वोट देकर कांग्रेस को जिताना है और श्री मनोज तिवारी के निकम्मेपन को करारा जवाब देना है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी ताकत होती है और इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल में पहली बार इस क्षेत्र में आने को कल मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि बुराड़ी में लोगों विपक्ष को जिताना है और लोकतंत्र में विपक्ष की इस ताकत को बनाए रखना है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी को लग गया है कि उन्होंने 10 साल में कोई काम नहीं किया तो जनता उन्हें नकार रही है इसलिए वह गुंडे भेज कर मुझ पर हमला करवा रहे हैं।