ग्रामीण परिवेश के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सैफई महोत्सव का आयोजन इस बार 26 दिसम्बर से होगा. सैफई महोत्सव 2015 के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. वरिष्ठ समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में मनाया जाने वाला सैफई महोत्सव अपने अनूठे प्रस्तुतीकरण के लिये जाना जाता है। साथ ही पूरे प्रदेश से समाजवादी विचारधारा के लोग भी सैफई महोत्सव मे जुटतें हैं। पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन सैफई महोत्सव का विशेष आकर्षण है।जाना जाता है. इस बार के सैफई महोत्सव का विशेष आकर्षण महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रमों का विशेष प्रस्तुतीकरण है। सैफई महोत्सव 2015 के आयोजन मे प्रदेश सरकार के साथ साथ सांसद डिंपल यादव की भी महिलाओं के उत्थान को लेकर किये जा रहे कार्यों की झलक भी दिखायी देगी। यश भारती पुरस्कार से सम्मानित और महिला सुरक्षा के प्रशिक्षण मे रिकार्ड बनाने वाले अभिषेक यादव ‘अभि’ द्वारा सैफई महोत्सव मे महिला सुरक्षा प्रशिक्षण में ही विश्व रिकार्ड बनाये जाने की संभावना है। इटावा जिला प्रशासन ने सैफई महोत्सव के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी है.