कोलकाता, पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों मानिकतला, बागदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई।
गौरतलब है कि इन चारों सीटों पर उपचुनाव कराने की जरुरत इसलिए पड़ी क्योंकि रायगंज से कृष्णा कल्याणी, बगदाह से विश्वजीत दास और राणाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीटें छोड़ दीं। हालांकि 2021 में इन सीटों पर जीत हासिल हुई, लेकिन विधायक बाद में तृणमूल कांग्रेस में चले गए।
इसके अलावा फरवरी 2022 में राज्य मंत्री साधन पांडे के निधन के बाद मानिकतला सीट रिक्त पड़ी थी। इस सीट को भरने के लिए उपचुनाव हुआ।