चेन्नई, केरल के वायनाड जिले में भारी भूस्खलन से हुई तबाही को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार पड़ोसी राज्य को और अधिक मदद देने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की है, जिन्होंने बताया है कि वह तबाही की भयावहता के कारण नुकसान का आकलन करने में असमर्थ हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में बचाव और चिकित्सा टीमों की तैनात किया है और केरल को पांच करोड़ रुपये की राहत राशि भी प्रदान की है। उन्होंने कहा, “हम केरल को और अधिक मदद देने के लिए तैयार हैं।”
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि का कार्यकाल बढ़ाये जाने की संभावना संबंधी एक सवाल पर श्री स्टालिन ने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा, “मैं राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री नहीं हूं।”