Breaking News

यहा पर अत्यधिक बारिश से स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित

अजमेर , राजस्थान के अजमेर में अत्यधिक बरसात को देखते हुए जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने जिले के विद्यार्थियों को दो दिन का अवकाश प्रदान किया है।

डा. दीक्षित ने बताया कि अजमेर में बरसात के प्रकोप को देखते हुए 5 तथा 6 अगस्त को स्कूल विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया है। स्कूलों में स्टाफ एवं अध्यापकों को विद्यालय में आना होगा ।

उल्लेखनीय है कि उक्त अवकाश तब घोषित किया गया, जब अल सुबह से ही तेज बरसात जारी है और सुबह स्कूलों के खुलने का समय हो गया। स्कूलों की बसे बच्चों को लेकर स्कूल आ गई तथा व्यक्तिशः आने वाले अभिभावकों ने भी बच्चों को स्कूलों में छोड़ना शुरू कर दिया। इससे सभी को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।

अजमेर संभाग में पिछले दो दिनों से निरंतर बरसात का दौर बना हुआ है। संभाग के ब्यावर एवं केकड़ी में भी बीते कल ही अवकाश घोषित कर दिया गया था।
प्रसंगवश, अजमेर की आनासागर झील से पानी

निकालने का काम जारी है। पुष्कर सरोवर में भी बरसात से पानी की अच्छी आवक हुई है। यहां का जलस्तर भी 3 फीट से ज्यादा बढा है । बीसलपुर बांध से भी अच्छे पानी के आने के समाचार हैं। यहां बांध का जलस्तर 316 के पार पहुंच चुका है।