Breaking News

हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे पर वेबसाइट लॉन्‍च की

godse-websiteहिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे पर एक वेबसाइट लॉन्‍च की है. नाथूराम गोडसे की 66 वीं पुण्यतिथि पर यूपी के मेरठ में हिन्दू महासभा के दफ्तर मे गोडसे के नाम से एक वेबसाइट को लॉन्‍च की.हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस वेबसाइट पर नाथूराम गोडसे के जीवन के बारे में तमाम जानकारियां मिलेंगी.वेबसाइट का नाम www.nathuramgodse.in है. साथ ही भारत सरकार से मांग की गई कि कक्षा आठ तक नाथूराम गोडसे को पाठयक्रम में शामिल किया जाए.आयोजन कर्ताओ का कहना है कि नाथूराम गोडसे के बारे में आने वाली पीढ़ी जाने इसके लिए वेबसाइट शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, लेकिन किसी को भी ये नहीं पता है कि आखिर गोडसे ने हत्या क्यों की और इसके पीछे उनका क्या मकसद था. इन्हीं सब बातो को ध्यान में रखकर कि देश के लोगो को गोडसे के बारे में जानकारी मिले इस वेबसाइट को बनाया गया है. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के दफ्तर पर नाथूराम गोडसे की 66 वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया.