नई दिल्ली, एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता पैदल चाल की एथलीट खुशबीर कौर और विश्व चैंपियनशिप का कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज शिव थापा छह नवंबर को होने वाली 21वीं सलवान मैराथन में दृष्टिबाधित स्कूली बच्चों के साथ वालंटियर के तौर पर दौड़ेंगे। इनके अलावा गोला फेंक की एथलीट और राष्ट्रीय रिकार्ड धारक मनप्रीत कौर भी इसमें हिस्सा लेगी। ये तीनों मैराथन में वालंटियर के तौर पर हिस्सा लेकर 2500 से अधिक दृष्टिबाधित और 300 दिव्यांग स्कूली बच्चों के साथ दौड़ में भाग लेंगे। इस दौड़ में देश भर के 800 से अधिक स्कूलों के 40 हजार से अधिक बच्चों के भाग लेने की संभावना है।