Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने झांसी हादसे में मृत नवजात के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है और काल कवलित नवजात बच्चो के माता पिता को पांच पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने रातों-रात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा। मुख्यमंत्री पूरी रात घटनास्थल से पल-पल की जानकारी लेते रहे। टीवी पर भी नजर बनाए रखी।

मुख्यमंत्री याेगी के निर्देश पर घटना में असमय काल कवलित नवजात बच्चों के माता-पिता को 05-05 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि झांसी मेडिकल कालेज में हुये इस दर्दनाक हादसे में कम से कम दस नवजात बच्चों की मृत्यु हो गयी है जबकि कई अन्य झुलसे हैं। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है और कई बच्चों के परिजन अपने बच्चों की खैर खबर के लिये परेशान हैं।