ब्रुसेल्स, बेल्जियम के राजनयिक बर्नार्ड क्विंटिन को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया। श्री क्विंटिन ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं 23 वर्षों से बेल्जियम के विदेश मंत्रालय में काम कर रहा हूं और बेल्जियम तथा यूरोपीय लोगों की सेवा कर रहा हूं।”
गौरतलब है कि हादजा लाहबीब का स्थान लेने वाले श्री क्विंटिन पहले बेल्जियम के विदेश मंत्रालय में यूरोपीय मामलों और समन्वय के महानिदेशक के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं तथा वह पूर्वी अफ्रीकी देश बुरुंडी के राजदूत रह चुके हैं।