मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि फिल्मों में पैसा निवेश करना बहुत जोखिम का काम है। अनुष्का शर्मा ने पिछले वर्ष बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म एनएच 10 बनायी थी। फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली थी।
अनुष्का इन दिनों दूसरी फिल्म फिल्लौरी का निर्माण कर रही हैं। फिल्लौरी का निर्देशन नवोदित अंशाई लाल कर रहे हैं। इसमें अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अनुष्का ने कहा फिल्मों में पैसा निवेश करना एक बड़ा जोखिम है। यह मुश्किल है। यह बड़ा जोखिम है। आपको समझना होगा कि यह पैसा बनाने की चीज नहीं है, खास तौर से जब आप नए निर्माता हों। लेकिन, फिल्म में यदि एक्टर आप (निर्माता) ही हैं तो इससे सहूलियत होती है। आप ज्यादा पैसे नहीं लेते। आपको पैसे बचाने के तरीके खोजने होंगे, जिससे प्रोजेक्ट प्रभावित नहीं हो।