Breaking News

आप सरकार बनने पर आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए मिलेगा सरकारी फंड : अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली,  आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गारंटी देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए सरकार से फंड मिलेगा।

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि दिल्ली को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार और खासकर गृह मंत्री अमित शाह ने देश की क्राइम कैपिटल बनाकर रख दिया है। दिल्ली में बहुत ज्यादा अपराध हो रहे हैं। खुलेआम चोरियां, डकैती और चेन स्नैचिंग हो रही हैं। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के लोग बहुत ज्यादा डरे हुए हैं और खुद को बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जगह-जगह लोगों को यह भरोसा दिलाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को अपने-अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से उचित राशि दी जाएगी। इसके लिए कुछ मापदंड बनाए जाएंगे कि किस आरडब्ल्यूए को सिक्योरिटी गार्ड के लिए कितना पैसा देना है। यह एरिया या उस इलाके में रहने वाले परिवारों की संख्या के आधार पर होगा, इसका एक मापदंड तैयार किया जाएगा।

आप नेता ने कहा कि सरकार बनने के बाद लोगों को अपने-अपने इलाके के अंदर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए आर्थिक रूप से मदद की जाएगी, ताकि वे सिक्योरिटी गार्ड वहां लोगों को बेसिक सुरक्षा प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस की जगह कोई नहीं ले सकता और न ही हमारा मकसद पुलिस को रिप्लेस करने का है। इलाके में बेसिक सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। हमने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। अब कोई भी अपराध होता है, तो सीसीटीवी की मदद से उस अपराधी को पकड़ना आसान हो जाता है। इसी तरह हम दिल्लीवालों को सुरक्षा देने के लिए आरडब्ल्यूए को पैसा देकर उनको सिक्योरिटी गार्ड मुहैया कराएंगे। इस चुनाव में यह हमारी एक गारंटी है।