अयोध्या, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को दलित पीडि़त के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हे बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
अजय राय ने ग्राम सहनवां पहुंचे और पीडि़त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। इसके बाद कांग्रेस नेता बीकापुर विधानसभा के ग्राम सरियांवा पहुंचे और दलित युवक की हत्या पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भाजपा के जंगल राज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों व गरीबों की चीख सुनने वाला कोई नहीं है। बहुजन विरोधी भाजपा शासन खासकर उत्तर प्रदेश के दलितों पर जघन्य अत्याचार, अन्याय व हत्याओं में वृद्धि हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके परिवार की पूरी सहायता करेगी। सरकार को इन मुकदमों को इस तरह पहल करनी चाहिये कि हत्या के आरोपियों को मौत की सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार दलितों पर अत्याचार का पर्याय बन गयी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, चेतनारायण सिंह, अनिल सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। गौरतलब है कि 30 जनवरी की रात को ग्राम सहनवां (अब नगर निगम द्वारा घोषित सरदार पटेल वार्ड) निवासी दलित युवती लापता हो गयी थी और तीन दिन बाद उसका शव खेत में बरामद हुआ था।