नयी दिल्ली, वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी किड्स एंटरटेनमेंट, नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 में मौज-मस्ती और मनोरंजन का एक रोमांचक सप्ताहांत लेकर आ रहा है।
वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी किड्स एंटरटेनमेंट ने बताया कि विश्व पुस्तक मेला में लोगों को प्रिय पात्रों और रोमांचक कहानियों के साथ मजेदार अनुभव मिलेगा।
वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, आइकोनिक टीन टाइटन्स और टॉम एंड जेरी के साथ मिलकर बच्चों के पवेलियन में मज़ा, सीखने और रचनात्मकता को जोड़ते हुए कई आकर्षक अनुभव प्रस्तुत करेगा। यह सप्ताहांत विशेष पात्रों की उपस्थिति, मिलन-सम्मेलन और इंटरएक्टिव सत्रों के माध्यम से मनाया जाएगा।
पुस्तक मेले के सप्ताहांत में विशेष मिलन-सम्मेलन आठ फरवरी को टीन टाइटन्स के रॉबिन और स्टारफायर के साथ 11:30 बजे से 11:50 बजे तक होगा। इसके बाद, वे भारत की यात्रा: आज के बच्चे, कल का भारत ड्राइंग सत्र में 12:00 बजे से 12:30 बजे तक शामिल हो सकते हैं।इसी तरह नौ फरवरी को बच्चे एक रोमांचक रंग-बिरंगे कार्ड बनाने की गतिविधि में 10:30 बजे से 11:15 बजे तक भाग लेंगे, उसके बाद दुनिया की सबसे आइकोनिक जोड़ी टॉम और जेरी से मिलन-सम्मेलन 12:15 बजे से 12:30 बजे तक होगा।