![](https://news85.in/wp-content/uploads/2021/02/bjp00.jpg)
पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यालय पर कल सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने के समय से ही पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के लिए उपलब्ध रहेंगे। मतगणना को लेकर दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में शुक्रवार को बैठकों का दौर चलता रहा। यहां पर शाम को पार्टी प्रवक्ताओं की एक अहम बैठक हुयी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश इकाई के प्रवक्ता शामिल हुए। इस बैठक में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी प्रभारी बैजयंत जय पांडा भी शामिल हुए।इस बैठक में शनिवार को मतगणना के रूझानों और परिणामों को लेकर पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखने को लेकर रणनीति तैयार की गयी।
दिल्ली भाजपा के कार्यालय में एक मीडिया कक्ष तैयार किया गया है, जहां पर मीडियाकर्मियों को बैठने की व्यवस्था की गयी है। यहां पर पार्टी के नेता रूझानों और परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए हर पल मौजूद रहेंगे। यहां पर कई एलईडी टीवी लगाए गए हैं, जहां पर पल-पल के रूझान और परिमाण दर्शाए जाएंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था और कल यानी शनिवार को मतगणना होगी। कई मीडिया संस्थाओं की ओर से कराये गये सर्वेक्षण में भाजपा को बहुमत मिलते दिखाया गया है। भाजपा को बहुत मिलता है, तो पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी।