Breaking News

मानवाधिकार आयोग ने जहरीली गैस से दो लोगों की मौत पर सरकार से मांगा जवाब

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो व्यक्तियों की मौत की घटना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी करके दो सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है।

आयोग की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें पूर्वी मेदिनीपुर जिले के वेकुटिया गांव के नंदीग्राम ब्लॉक में 16 फरवरी को एक व्य़क्ति सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए उतरा। वह जहरीली गैस के संपर्क में आ गया और मदद के लिये चिल्लाया, उसकी चीखें सुनकर परिवार के तीन सदस्य उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वे भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनमें से केवल दो ही बच पाए।

विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से कहा है कि अगर मृतक व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को कोई मुआवजा दिया गया हो तो उसकी भी जानकारी आयोग को दी जाये।