श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी की ऊंची चोटियों सहित गुलमर्ग और पहलगाम के पर्यटन स्थलों में सोमवार को ताजा हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने कहा कि आज उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में 10.0 सेमी, पहलगाम में 3.5 सेमी और सीमांत कश्मीर जिले कुपवाड़ा में 2.5 सेमी ताजा हिमपात हुआ।
श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में सुबह से हल्की बारिश हुई। आज सुबह 08:30 बजे तक गुलमर्ग में 10.2 मिमी और कुपवाड़ा में 10.4 मिमी में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी। श्रीनगर में सुबह से बारिश जारी है और 1.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।
मौसम कार्यालय के अनुसार आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकती है, जबकि उत्तर और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी होने का अनुमान है।
एक स्वतंत्र मौसम पूर्वानुमानकर्ता फैजान आरिफ ने कहा, “कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश की बौछारें होंगी, हालांकि, कुछ मैदानी इलाकों में हिमपात से इनकार नहीं किया जा सकता है।”
केन्द्रशासित प्रदेश में चार से नौ मार्च तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, जबकि 10 से 13 मार्च तक बारिश और हिमपात हो सकती है।
मौसम विभाग ने पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों से खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन/यातायात विभाग की सालाह का पालन करने का आग्रह किया है।
किसानों को 04 मार्च तक सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों को रोकने की सलाह जारी की है और ऊंचे इलाकों में रहने वाले लोगों से यात्रा के दौरान ढलानदार और हिमस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में जाने से बचने का आग्रह किया है।