Breaking News

सत्ता के नशे में चूर भगवंत मान, किसानों को धमका रहे हैं : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सत्ता के नशे में चूर होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी किसान विरोधी है, इसलिए मुख्यमंत्री किसानों से सौहार्दपूर्ण तरीके से बात करने की बजाय उनकाे धमका रहे हैं।

कांग्रेस ने ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक हैंडल पर श्री मान के बयान को उद्धृत करते हुए आज कहा,“किसान-रेल और सड़क रोककर नुकसान कर रहे हैं। पंजाब धरने वाला स्टेट बनता जा रहा है। मेरी नरमाई को कमजोरी न समझी जाए। मैं एक्शन ले सकता हूं।’- ये कहना है पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का। श्री मान सत्ता के नशे में चूर हैं और घमंड में किसानों को धमका रहे हैं क्योंकि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। ये आम आदमी पार्टी का ‘किसान विरोधी चेहरा है।”

पार्टी ने कहा “किसानों के साथ भगवंत मान की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में भी श्री मान किसानों को धमकाते रहे और धरना न करने की बात कहते रहे। श्री मान ने किसानों से कहा- 5 मार्च को चंडीगढ़ में धरना मत करो लेकिन किसानों ने कहा- हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होती, तब तक धरना चलता रहेगा। इसके बाद श्री मान गुस्से में तमतमा गए और ‘तू-तड़ाक’ पर उतर आए। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा- तुम लोगों ने मेरा ढाई घंटा खराब किया, अब जाओ धरना करो, मैं तुम्हें देख लूंगा। मुख्यमंत्री की इस धमकी के बाद पूरे पंजाब में किसान नेताओं को अपराधियों की तरह पकड़ा जा रहा है, उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है, उनके परिवारों को धमकाया जा रहा है।”

कांग्रेस ने कहा,“पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की किसानों पर की जा रही कार्रवाई सरासर गलत है। इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। मुख्यमंत्री को होश में आना चाहिए, घमंड छोड़ना चाहिए और किसानों की बात को सुनना चाहिए। वरना ‘दिल्ली’ तो याद ही है।”