लखनऊ, औरंगजेब की तारीफ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों के निशाने पर आये महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आजमी का बचाव करते हुये पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके विधायक या सांसद की बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है और निलंबन से कोई सच की जुबान पर लगाम नहीं लगा सकता है।
गौरतलब है कि औरंगजेब की तारीफ को लेकर श्री आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा विधायक के बयान पर कहा कि सपा को आजमी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिये और उन्हे उत्तर प्रदेश लाना चाहिये ताकि उनका उपचार किया जा सके।
अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर लिखा “निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है।”