Breaking News

आंगनबाड़ी केंद्रो पर पढ़ने वाले बच्चों को सही दिशा दिखलाना जरुरी: आनंदीबेन पटेल

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर करने के लिए यहां पढ़ने वाले बच्चों को सही दिशा में जागरूक करना जरूरी है।

इसके लिए उन्होंने हेल्थ किट के सही उपयोग को प्रेरित करने पर जोर दिया, साथ ही बच्चों को स्वच्छ रहने के लिए दिए जा रहे किट का प्रयोग करने के लिए कहा। राज्यपाल ने आजमगढ़ जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा युवाओं,महिलाओं और समाज के निर्बल वर्ग के लिए चलायी जा रही योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि होली को पूरी हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाएं । आनंदीबेन पटेल आज आजमगढ़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान हुई बैठकों में अलग-अलग निर्देश दिए ।

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही स्वामित्व योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना से जमीन संबंधी विवाद लगातार काम हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर भी चर्चा की और कहा कि यह योजना प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बहुत ही अच्छा कदम है ।

इस मौके पर उन्होंने कई उद्यमियों को अलग-अलग रोजगार करने के लिए लगभग 65 लाख रुपए की चेक दिए जिसमें डिजिटल लाइब्रेरी ,ऑटो सर्विस सेंटर ,स्टील फैब्रिकेशन, सिलाई कढ़ाई सेंटर, ब्लैक पॉटरी, मेडिकल एंड सर्जिकल किट, टेक्सटाइल सेक्टर, बिल्डिंग मटेरियल, पैकेजिंग मैटेरियल, होलसेल दाल,व चीनी सहित कई रोजगार हैं ।