प्रेमचंद का इस्तीफा उत्तराखंड के लोगों की जीत: कांग्रेस

नयी दिल्ली,  उत्तराखंड कांग्रेस ने कहा है कि राज्य सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का अहंकार उन्हें ले डूबा और उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा।

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे को उत्तराखंड की जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि गाली गलौज मंत्री का उत्तराखंड की जनता से माफी नहीं मांगना, उनका अफसोस जनक अहंकार है जो उनको रुला तो दे रहा है लेकिन अब भी खत्म नहीं हो रहा है।

उन्होंने श्री अग्रवाल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनका अहंकार उन्हें ले डूबा है। अहंकार ने बड़े बड़े को नहीं छोड़ा तो अग्रवाल की बिसात क्या थी ।

कांग्रेस नेता ने कहा,“सत्ता के अहंकार में उसने आदमी को आदमी समझना बंद कर दिया था और उनके इसी अहंकार ने उनको डुबोया है। कुर्सी छोड़ने के मुंह में वह रोए जरूर है लेकिन अब उन्हें लंबे समय तक जंगलों में जाकर पश्चाताप करना चाहिए।”

उन्होंने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भी हमला किया और कहा पिछले दिनों उन्होंने जो बयान दिए राजनीति से जुड़े लोगों का बात करने का ढंग यह नहीं होता है। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि श्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने अहंकार के कारण पानी के बुलबुले की तरह पानी में ही समा गए हैं।

Related Articles

Back to top button