
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्री कुमार ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को इटावा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया हैं।
एसएसपी इटावा के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने 23 साल के बॉबी पुत्र रमेश चंद्र निवासी आनंद नगर थाना कोतवाली जनपद इटावा को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया प्रभारी उप निरीक्षक यशोदा रानी प्रभारी सोशल मीडिया सेल, सिपाही अभय शुक्ला, सिपाही अमन चौधरी, सिपाही शैलेन्द्र यादव, सिपाही नीरज पाल के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली यशवंत सिंह सब इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।