असलहे के दम पर व्यवसायी की दुकान में लूट

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यवसायी के दुकान से असलहा धारियों ने 02 लाख 98 हजार 7 सौ रूपये की लूटपाट की।इस घटना के बाद से पूरे जिले में पुलिस टीम अलर्ट मोड़ पर है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पालीटेक्निक चौराहे पर पंकज शुक्ल का गेंहू तथा धान की खरीद का कारोबार होता है। सूचना मिली कि इनकी दुकान से दो अज्ञात असलहाधारी बदमाश दुकान में मौजूद कर्मचारी अनमोल चौधरी से असलहा के बल पर काउन्टर में रखा 2 लाख 98 हजार 7 सौ रूपया लूटकर मोटरसाईकिल से फरार हो गये है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी करके घटना का खुलासा किया जायेगा ।

घटनाका खुलासा करने के लिए पूरे जिले में पुलिस टीम अलर्ट मोड़ पर है पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी है जिससे बदमाशों का शिनाख्त की जा रही है।

Related Articles

Back to top button