
पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि हर्रैया थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी में सुनील केसरवानी के मकान मे आज सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे पूरे घर मे धुआं भर गया और उसी दौरान सो रहे, उनके दो मासूम बच्चे सौरवी (04),बाबू (03 माह) तथा उनकी पत्नी पूजा (32) की दम घुटने से मौत हो गयी है तथा सुनील गम्भीर रूप से घायल हो गया। सुनील को उपचार के लिए चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। आग बुझाने गये विजयनाथ भी झुलस गये है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे मे ले लिया है। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड के जवानों ने उस मकान मे किराये पर रह रहे लोगो को दूसरी मंजिल सेरस्सी के सहारे नीचे उतारा तथा आग पर किसी तरीके से काबू पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आग लगने की घटना घटी तब बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन किया जा रहा था लेकिन किसी का फोन नहीं उठा और बिजली दो घण्टे बाद काटी गयी है।
खबर लिखे जाने समय तक सुनील का इलाज चल रहा था जहां पर उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गयी है।