झांसी, उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आज समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
यहां हॉकी इंडिया के तत्वाधान में खेली जा रही 15वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हाॅकी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप से शामिल हुए प्रदेश के खेल मंत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी हर समय देश और सनातन को अपमानित करने का काम करती है।
उन्होंने कहा “ इंद्रजीत सरोज ने मंदिरों को लेकर जो बयान दिया है वह उनका बयान नहीं है बल्कि अखिलेश यादव की सहमति से दिया गया बयान है। अखिलेश यादव हमेशा नकारात्मक बयानबाजी में लगे रहते हैं उन्हें गौशालाओं से बदबू आती है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या बूचड़खानों से उन्हें खुशबू आती है। वह वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सनातन धर्म का अपमान कर सकते हैं, देश के साथ किसी भी तरह का समझौता कर सकते हैं। कुंभ के भव्य आयोजन को लेकर जहां 110 देश के लोगों ने सराहना की वहीं अखिलेश यादव लगातार आलोचना करते रहे। इन लोगों का देश के प्रति कोई समर्पण नहीं हैं। ”
गिरीश चंद्र यादव ने कहा “ पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ आज जो हो रहा है, मुर्शिदाबाद में जो हो रहा है उस पर इनके कोई नेता कुछ नहीं बोलते, कोई टिप्पणी नहीं करते लेकिन हमारी आस्था और विश्वास पर हर समय चोट पहुंचाने का काम करते हैं। देश की जनता इन लोगों को जवाब देगी , आने वाले समय में इन्हें जवाब मिलेगा।”
खेलमंत्री ने कहा कि इन लोगों को हमेशा नकारात्मक बातें ही करनी होती हैं चुनाव आयेंगे तो कभी ईवीएम और कभी प्रशासन पर सवाल उठायेंगे।
उन्होंने कहा “ मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि 2014 में जब इनकी सरकार सत्ता में थी और अखिलेश जी स्वयं मुख्यमंत्री थे , उस समय लोकसभा का चुनाव हुआ था। उस समय भी भाजपा ने गठबंधन के साथ जीत हासिल की । उस समय ईवीएम के रखवाले वही थे और प्रशासन भी उनके हाथ में था। इसके बाद 2017 के चुनाव में और 2019 तथा 2022 के चुनाव में भाजपा ने लगातार जीत हासिल की। यह सब हो पाया क्योंकि जनादेश भाजपा के साथ है। हमारे नेतृत्व पर मोदी जी, योगी जी पर जनता को विश्वास है। अखिलेश जी को तो कभी जनादेश मिला नहीं उन्हें तो विरासत के आधार पर सत्ता मिली जो उन्हें अब कभी नहीं मिलने वाली है।”