अयोध्या, श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिये अब मंदिर परिसर के चारों ओर चार किलोमीटर लम्बी और 16 फीट ऊंची दीवार बनायी जायेगी।
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने बताया कि मंदिर जितना भव्य और दिव्य है, उसकी सुरक्षा भी उतनी ही पुख्ता होनी चाहिये। अभी मंदिर के आसपास केवल स्टील, वायर और लोहे के खम्भे लगे हैं जिससे सुरक्षा पर्याप्त नहीं है, इसलिए अब चारों ओर पक्की दीवार बनायी जायेगी, जो जेल की दीवार की तरह मजबूत होगी।
उन्होंने बताया कि उत्तरी गेट की ओर से इस निर्माण की शुरुआत होगी और उसे पूरा होने में लगभग 18 माह का समय लगेगा। दीवार करीब चार किलोमीटर लम्बी होगी। यह दीवार अत्याधुनिक तकनीक व सेंसर से युक्त होगी। इस दीवार के ऊपर तीन फीट तक स्टील वायर लगाया जायेगा, जिससे किसी भी तरह की घुसपैठ को रोका जा सके। यह फैसला श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की बैठक में लिया गया है। दीवार के निर्माण का काम एक पखवाड़े के भीतर शुरू कर दिया जायेगा।
श्री मिश्र ने बताया कि मिट्टी की जांच के साथ ही पन्द्रह दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इस सुरक्षा दीवार में उन्नत तकनीक के सेंसर लगाये जायेंगे जो किसी भी गतिविधि की पहचान कर तत्काल कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी सुरक्षा उल्लंघन पर तुरन्त एक्शन लिया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट को इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की ओर से पूरा किया जायेगा। राम मंदिर की सुरक्षा व उसकी ऊंचाई तथा स्वरूप को लेकर अंतिम निर्णय लिया गया है।