श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को 300 से ज्यादा लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए।
भाजपा की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक प्रदेश पार्टी (संगठन) के महासचिव अशोक कौल की अध्यक्षता में हुए एक समारोह में 300 से भी ज्यादा लोग पार्टी में शामिल हुए। शामिल लोगों में प्रमुख रूप से श्रीनगर जिला कांग्रेस महासचिव एवं डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के मध्य कश्मीर सचिव शामिल हैं।
बयान के मुताबिक राज्य के लोगों का भाजपा में शामिल होना उनका पार्टी नेतृत्व और पार्टी के दूष्टिकोण में बढ़ता विश्वास दर्शाता है। अन्य दलों के जमीनी स्तर के नेताओं के शामिल होने से क्षेत्र में पार्टी की उपस्थिति और संगठनात्मक संरचना अधिक मजबूत हुई है।
इस बीच श्री कौल ने पार्टी में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए उनके बढ़ते सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग कभी दावा करते थे कि कश्मीर में कोई भी तिरंगा उठाने की हिम्मत नहीं करेगा, वे अब अनगिनत युवाओं को गर्व से राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए देख रहे हैं। यह नया कश्मीर है, जहां शांति, विकास और राष्ट्रवाद अपनी जड़ें जमा रहा है।” उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे और सामाजिक ताने बाने को नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों से दूर रहें1