Breaking News

भाजपा राज में दलित असुरक्षित : अजय राय

अमेठी , उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में दलित सुरक्षित नहीं है।

अमेठी में छेड़छाड़ के आरोपी दलित युवक की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे श्री राय ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में दलितों से साथ लगातार अन्याय हो रहा है। जहां भी दलितों के साथ अन्याय हो रहा है,कांग्रेस हमेशा दलितों के साथ खड़ी दिखायी देती है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में एक दलित को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया। आजमगढ़ और रामपुर में दलितों पर अत्याचार हो रहे है। अजय राय ने भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह के कार्यक्रम पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बाबा साहब का वास्तविक सम्मान तब होगा जब दलितों के परिवार में खुशहाली आएगी।

अजय राय ने कहा “ दलितों पर अत्याचार हो रहा है तो यह बाबा साहब का अपमान ही माना जाएगा। हम कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में दलितों के साथ खड़े हैं। इनको न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”

उन्होने मृतक के परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें हर संभव न्याय दिलाने और मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने अजय राय से अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया ।

गौरतलब है कि सोमवार देर शाम मुर्गी फार्म पर काम कर रहे जामो थाना क्षेत्र निवासी कल्याणपुर के शिवम गौरी की दबंगों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। अजय राय पीड़ित परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। अजय राय के साथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।