पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शहीद परिवारों के साथ खड़े हैं: अखिलेश यादव

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को शहीद बताते हुए पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने की बात शनिवार को कही।
सपा सुप्रीमो कुशीनगर में पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के घर पहुंचे । पूर्णमासी देहाती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। परिजन के सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी । वही पर अखिलेश ने कार्यकर्ताओं का हाथ मिला कर हौंसला बढ़ाया। अखिलेश यादव ने पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में बोला की पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को शहीद बताया। शहीद परिवारों पर आए दुःख के साथ पूरा परिवार खड़ा है। ऐसी घटनाओं का हम सभी लोग निंदा करते हैं ।
जिन फैसलों के साथ सरकार ने पाकिस्तान को जवाब दिया, उन फैसलों के साथ पूरी देश की जनता खड़ी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अन्य देश जो आतंकवाद का साथ दे रहे हैं। उनके खिलाफ भारत की मुहीम और तेज होगी। हमें उम्मीद है जब सरकार को इतना समर्थन मिला है तो भविष्य में कोई इंटेलिजेंस का फेलियर नहीं होगा।
सरकार ने अपनी मनमर्जी से फैसले लिए है इसलिए जो घटना हुई है उससे बच नहीं सकते। ऐसी घटनाओं से कोई पॉलिटिकल लाभ नहीं लेना चाहिए ।
अखिलेश के शुभम् शुक्ला के घर नहीं जाने के सवाल पर बोले कि भाजपा को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए । हमारी पार्टी के लोग वहां जा चुके हैं । भाजपा की नीयत खराब है। जिस दिन ये लोग सभी मृतकों को 5 करोड़ दे देते हैं मैं उनके घर पर खड़े हो कर दरवाजा खटखटाऊंगा। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद पहली बार कुशीनगर आने पर शैंपू बांटने की बात कर कटाक्ष किया।
कुशीनगर में अखिलेश यादव का प्राइवेट विमान कुशीनगर एयरपोर्ट में नहीं उतर पाया। सिग्नल न मिलने की वजह से उन्हें 50 किलोमीटर दूर गोरखपुर भेज दिया गया ।
शनिवार को सुबह 10:30 बजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से कुशीनगर के लिए रवाना हुए । वह कुशीनगर पहुंचने वाले थे कि लेकिन ऐन वक्त पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से सूचना दी गई थी कि सिग्नल नहीं मिल रहा है इसलिए लैंडिंग नहीं हो सकती। इसके बाद अखिलेश यादव का विमान का रूट गोरखपुर डायवर्ट कर दिया गया । अखिलेश यादव की स्वागत के लिए कुशीनगर एयरपोर्ट पर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता जुटे थे । जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली कि हेलीकॉप्टर कुशीनगर एअरपोर्ट में नहीं उतर सका, वह भड़क गए।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए अखिलेश का विमान कुशीनगर में नहीं उतरने दिया गया। फिलहाल अखिलेश यादव गोरखपुर से सड़क मार्ग से कुशीनगर पहुंच गए हैं यहां उनकी हाटा स्थित मदनी मस्जिद के प्रमुख पक्षकार शाकिर अली खान को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी 20 फरवरी को हार्ट अटैक से निधन हुआ था। वे कुशीनगर में विगत दिवस लखनऊ में हार्टअटैक से निधन हुए पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के घर जाना था। कुशीनगर के हाटा स्थित मदनी मस्जिद के पक्षकार के मृतक शाकिर अली खान के परिजन के घर मिले। शाकिर अली खान के परिवार से मिलने के बाद सपा सुप्रीमो पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के घर के लिए रवाना हो गए लेकिन रास्ते में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोक लिया और स्वागत किया । कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद अखिलेश पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के घर पहुंच कर उनके श्राद्ध भोज में शामिल हुए।वही पूर्व विधायक के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।