सामूहिक पैनिक अटैक से सात छात्राएं बीमार,अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जलेसर रोड स्थित दाऊ दयाल इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार को अचानक सात छात्राओं की हालत बिगड़ गई जिन्हें स्वशासी राज्य चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छात्राओं की हालत को देख स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए उन्होंने संबंधित छात्राओं के परिजनों को जानकारी दी। इस के बाद उन्हें स्कूल बस के द्वारा उपचार के लिए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित 100 सैया अस्पताल के बाल रोग विभाग में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने भरती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। इधर छात्राओं के परिजन भी 100 सैया अस्पताल पहुंच गए।
मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एल.के. गुप्ता ने बताया कि यह ‘सामूहिक पैनिक अटैक’ का मामला है, जिसमें एक बच्ची की स्थिति देखकर अन्य बच्चे मानसिक रूप से प्रभावित हो जाते हैं। सभी बच्चियों की जांच की गई है, वे शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं।
इधर स्कूल के कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया की सभी बच्चे सुबह स्कूल आये, इस बीच एक बच्चे की अचानक तबीयत खराब होने पर हम उसे सौसैया अस्पताल लेकर आए जहां उसकी उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई। वह अपने घर चली गई। वापस स्कूल पहुंचे धीमे-धीमे तीन चार छात्राओ की हालात एक दूसरे को देखकर बिगड़ गई जिन्हें तत्काल उपचार के लिए स्कूल बस द्वारा सौसैया अस्पताल में भर्ती कराया।