पाकिस्तान से तनाव के बीच आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

नयी दिल्ली, पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), 2025 के शेष मैचों को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है।
सूत्रों ने शुक्रवार काे यह जानकारी दी। लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच की टिकटों के पैसे लौटाये जा रहे हैं और स्टेडियम के सभी गेट बंद कर दिये गये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सभी 10 फ्रेंचाइजी और प्रमुख हितधारकों को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच को रद्द कर दिया गया था। मैच के बाद आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुये है और कोई भी आखिरी फैसला केंद्र सरकार के परामर्श से ही लिया जायेगा।