आईटीओ पर तीन बजे बजेगा ‘एयर रेड सायरन’

नयी दिल्ली, भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आज दिल्ली में अपराह्न तीन बजे टेस्टिंग के तौर पर ‘एयर रेड सायरन’ बजाया जाएगा।

जिलाधिकारी(सेंट्रल) जी सुधाकर की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी हेडक्वॉर्टर पर लगे एयर रेड सायरन की सिविल डिफेंस डायरेक्टोरेट की ओर टेस्टिंग की जाएगी। टेस्टिंग करीब तीन बजे शुरू होगी और 15-20 मिनट तक चलेगी।

अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि सायरन से घबराने की जरूरत नहीं है, यह सिर्फ टेस्टिंग के तौर पर बजाया जाएगा। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को कई जगह मॉक ड्रिल करके लोगों को बताया गया था कि हवाई हमलों की स्थिति में कैसे खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा है।

Related Articles

Back to top button