पारिवारिक विवाद में महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की

सासाराम, बिहार में रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि भैसड़ा गांव निवासी विक्की चौधरी की पत्नी पूनम देवी (25) के बीच पारिवारिक मामलों को लेकर तनाव चल रहा था। इसी तनाव में आकर पूनम ने अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।