प्रदर्शनकारियो ने भैंस को पहनाया बिजली विभाग का पट्टा, बजायी बीन

झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी में 46 के पार पहुंच रहे तापमान के बीच बिजली की लंबी कटौती से हलकान जनपदवासियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए शुरू हुए सर्वदलीय क्रमिक आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने भैंस के गले में बिजली विभाग का पट्टा पहनाकर उसके आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया।

इतना ही नहीं कुछ प्रदर्शनकारी तो हाथ -पैरों में बेडियां पहनकर नारेबाजी करते हुए नजर आये । उनका कहना था कि प्रशासन प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरने वालों के खिलाफ मुकदमे लिखने की धमकी दे रहा है । बिजली नहीं दे सकते , पानी नहीं दे सकते तो फिर हमें जेल में डाल दो लेकिन जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, झांसी को पर्याप्त बिजली और पानी मिलना शुरू नहीं होता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

यहां इलाइट चौराहे पर भीषग गर्मी के बीच क्रमिक जन आंदोलन में हिस्सा लेने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों भी उपस्थित हुए। आंदोलन के दूसरे दिन भी हालात में बहुत सुधार न हाेता देख प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जताने का एक अलग तरीके निकाला। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की लचर कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए एक भैंस के गले में बिजली विभाग का पट्टा डालकर उसके आगे बीन बजायी और‘ भैंस के आगे बीन बजाए, भैंस खड़ी पगुराए’ की कहावत को चरितार्थ किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली विभाग झांसी में आम जनता को बिजली की कटौती से हो रही बड़ी परेशानियों को लेकर जरा भी संवेदनशील नहीं है। प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है लेकिन जनपद में बिजली की अव्यवस्था बादस्तूर जारी है। विभाग, महानगर के लोगों को समय से और पर्याप्त बिजली की आपूर्ति करा पाने में सक्षम नहीं है।

प्रदर्शन मेंशामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह जन जन का और सर्वदलीय आंदोलन है। बिजली विभाग कुछ सुनने को तैयार नहीं है। इस विभाग की भैंस 150 करोड़ रूपये का चारा खा गयी है। अगर यह पैसा विभाग इमानदारी से खर्च करता तो आज झांसी बिजली और पानी को यूं नहीं तरस रहा होता।

प्रदर्शन में शामिल सपा, बसपा और आप पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कई व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने सरकार से बिजली विभाग की कार्यशैली पर बड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने तीन घंटे तक सड़क पर चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच अबाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर न केवल प्रदर्शन किया बल्कि रविवार को फिर से प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरने का संकल्प भी दोहराया ।

Related Articles

Back to top button