मेरठ, जिलाधिकारी बी चन्द्रकला ने शनिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिले आर्थिक सहायता के चेक पीड़ितों को बांटे। इनमें एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक जाहिदा बानो को उनकी पति की मृत्यु के उपरान्त व एम्बेसी की ओर से दिये गये 43 हजार 243 रूपये की आर्थिक सहायता का चेक रूप किशोर को सऊदी अरब में अपने पुत्र दीपक की आकस्मिक मृत्यु के उपरान्त दिया।
जिलाधिकारी बी चन्द्रकला ने बताया कि मौहल्ला कल्याण सिंह मिल रोड मवाना मेरठ की रहने वाली जाहिदा बानो को उनके पति डाॅ. जाहिद की हत्या के उपरान्त मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये प्रार्थना पत्र को संस्तुति के साथ शासन को भेजा गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जाहिदा बानो की पीड़ा को समझते हुए तत्काल आर्थिक सहायता निर्गत करने के आदेश दिये गये थे उसी क्रम में शासन से प्राप्त एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता की धनराशि का चेक जाहिदा बानो को दिया गया। इसी तरह से ग्राम मेधपुर पोस्ट भावनपुर किनानगर तहसील मेरठ के रहने वालेरूप किशोर के पुत्र दीपक कुमार की सऊदी अरब में हुई आकस्मिक मृत्यु के उपरान्त एम्बेसी द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता 43 हजार 243 रूपये का चेक प्रशासन को भेजा गया था जिसको जिला प्रशासन द्वारारूप किशोर को दिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गौरव वर्मा आदि मौजूद थे।