दो बाइकों की टक्कर में एक कावड़ियां की मौत,दो गंभीर

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज क्षेत्र में रविवार देर रात दो बाइक सवारों की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि अन्य दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि जलालाबाद कस्बा निवासी अंकित ,सोहिल और विवेक एक बाइक पर सवार होगा घटियाघाट गंगाजल लेने जा रहे थे कि फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही दूसरी बाइक से आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई।

इस हादसे में अंकित (17) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोहिल (18) और विवेक (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर परिजन दोनो घायलों को निजी अस्पताल ले गए। टक्कर के बाद दूसरी बाइक पर सवार लोग मौके से फरार हो गये।

Related Articles

Back to top button