फल और सब्जियों के उत्पादन में कौशांबी हो रहा है दुनिया में मशहूर

कौशांबी, विश्व के उपजाऊ मैदान में शामिल गंगा और यमुना नदियों के मध्य में बसा कौशांबी फल और सब्जियों के उत्पादन को लेकर विश्व पटल पर अपनी अनूठी पहचान बनाने में सफल रहा है।

स्थानीय कारोबारियों के अनुसार दुबई में कौशांबी से निर्यात किया गया करेला और भिंडी काफी पसंद की गई है।कौशांबी से दुबई सात कुंतल भिंडी और चार कुंतल करेला भेजा गया जो अंतरराष्ट्रीय मानक में खरा उतरा है। जिले के किसानों की इसे नई उपलब्धि माना जा रहा है। करेला और भिंडी को गुणवत्ता की वजह से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में स्थान बनाया है।

जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उद्यान विभाग को निर्देशित किया है जिले के किसानों को एफपीओ के माध्यमसे जोड़ते हुए कृषि संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके द्वारा उत्पादित फल और सब्जियोंको विभिन्न देशों को निर्यात करने की दिशा में कार्य करें। जिले में तोरई, शिमला मिर्च, टमाटर और अमरूद उत्पादन के महत्व संभावनाएं हैं, जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा।

Related Articles

Back to top button