दिल्ली में झमाझम बारिश, जलभराव जनजीवन बाधित

नयी दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश से एक ओर जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं कईं इलाकों में पानी भरने और सड़कों में जलजमाव होने से जनजीवन प्रभावित हुआ।

राजधानी के द्वारका, सुब्रतो पार्क, आउटर रिंग रोड़ लाजपतनगर, आर के पुरम, लोधी रोड, मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली, पूर्वी दिल्ली में भारी बारिश हुयी। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और अनाधिकृत कॉलोनियों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। भारी बारिश के कारण अंडरपास और अन्य इलाकों में वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी और यातायात जाम होने से लोग अपने ऑफिसों में कई घंटे देरी से पहुंचे।

इस बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए रेड अलर्ट और उत्तराखंड के लिए 14 से 17 अगस्त तक कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने कहा, “अगले तीन घंटों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।” इसके अलावा हरियाणा में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश होने पर राज्य के निचले इलाकों में जलभराव होने और यातायात जाम का खतरा अधिक है।

बारिश के कारण दिल्ली यातायात पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। यातायात पुलिस कर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात देखा गया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज अपराह्न तक कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होगी और अगले 24 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान 24 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। नमी का स्तर 68 से 85 प्रतिशत तक रहेगा और हवा पांच से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।

इस बीच, उत्तराखंड में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर समेत कई इलाकों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button