लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने दिया अब तक का सबसे लंबा भाषण

नयी दिल्ली, देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां लाल किले की प्राचीर से अब तक का अपना सबसे लंबा 103 मिनट का भाषण देकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से श्री मोदी का यह लगातार 12वां भाषण था। इसके साथ ही श्री मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करने के मामले में जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। श्री नेहरू ने अपने कार्यकाल के दौरान लगातार 17 बार देश को लाल किले से संबोधित किया था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगातार 11 बार लाल किले पर ध्वजारोहण किया था।

स्वतंत्रता दिवस पर अपने 103 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने वर्ष 2024 में दिए अपने ही पिछले 98 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2016 में उन्होंने 96 मिनट और वर्ष 2017 में सबसे छोटा 57 मिनट का भाषण दिया था।

Related Articles

Back to top button