बर्ड फ्लू की सूचना पर प्रशासन सतर्क, कंट्रोल रूम स्थापित

वाराणसी, उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर.एस. राजपूत ने बुधवार को बताया कि रामपुर के एक पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई थी।

उन्होंने बताया कि उक्त फार्म के सभी पक्षियों को नियमानुसार नष्ट कर दिया गया है और वर्तमान में किसी अन्य फार्म पर इस बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है।

डॉ. राजपूत ने जनपद के सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों से कहा कि पशुपालन विभाग इस स्थिति पर पूरी सतर्कता बरत रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोल्ट्री फार्मर्स को घबराने की आवश्यकता नहीं है। विभाग के कर्मचारी सभी पोल्ट्री फार्मों का सघन निरीक्षण कर रहे हैं और पक्षियों के स्वैब व सीरम नमूने एकत्रित कर प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं। यह एक नियमित और सामान्य प्रक्रिया है।

उन्होंने पोल्ट्री फार्म संचालकों को सलाह दी कि वे अपने फार्मों पर निम्न लक्ष्णों जैसे मुर्गियों की अचानक और बड़ी संख्या में मृत्यु, मुर्गियों में सुस्ती या कम सक्रियता,चोंच और पैरों का नीला पड़ना,श्वसन संबंधी समस्याएं, जैसे खांसी, छींक या सांस लेने में कठिनाई और लेयर मुर्गियों में अंडे देने की दर में कमी आदि पर विशेष ध्यान रखें।

डॉ. राजपूत ने कहा कि यदि पक्षियों में असामान्य मृत्यु या उपरोक्त लक्षण दिखाई दें, तो तत्काल पशुपालन विभाग के कंट्रोल रूम या किसी कर्मचारी को सूचित करें। कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर 9305133706, 6387589262 और 9936848068 पर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है या सूचना दी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button